पायलट बाबा आश्रम विवाद: संतों पर संपत्ति हड़पने के आरोप, SIT जांच में जुटी

पायलट बाबा आश्रम विवाद: संतों पर संपत्ति हड़पने के आरोप, SIT जांच में जुटी

हरिद्वार के पायलट बाबा आश्रम के संतों पर संपत्ति हड़पने, इलाज में लापरवाही और करोड़ों की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इन आरोपों की जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।

आश्रम के शिष्य ब्रह्मानंद गिरी ने जगजीतपुर स्थित आश्रम के अन्य साधु-संतों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए SIT का गठन किया। जांच टीम में क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल, थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल, अमित नौटियाल, पवन डिमरी (CIU हरिद्वार), जसवीर (थाना कनखल), और वसीम (CIU हरिद्वार) को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें –  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)2.0: उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा अब अधिक अनुदान और तेजी से बनेगा घर का सपना

आरोपों की गंभीरता और करोड़ों की संपत्ति से जुड़े विवाद के चलते यह मामला हरिद्वार में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

Saurabh Negi

Share