पिथौरागढ़ में वाहन खाई में गिरा, घर से सिर्फ 7 किमी दूर दो युवकों की मौत

पिथौरागढ़ में वाहन खाई में गिरा, घर से सिर्फ 7 किमी दूर दो युवकों की मौत

पिथौरागढ़ – गंगोलीहाट क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें खटीमा से घर लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई। पिपली निगलटी चहज निवासी सागर सिंह और पवन बुंगला अपने वाहन से घर लौट रहे थे, लेकिन घर से लगभग सात किलोमीटर पहले उनका वाहन नियंत्रण खोकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन चालक एवं वाहन स्वामी सागर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दूसरे युवक पवन बुंगला को खाई से निकालकर सड़क तक लाए। इसके बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया।

हादसे के बाद अस्पताल में इलाज को लेकर सवाल भी खड़े हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि पवन बुंगला रात करीब 1 बजे अस्पताल पहुंचा और 2 बजे सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया। परिजनों के अनुसार, वह पूरी तरह होश में था, बात कर रहा था और लोगों को पहचान रहा था। बताया गया कि भर्ती होने के बाद उसने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की, जिसे साथ मौजूद लोगों ने इमरजेंसी विभाग को बताया।

इसे भी पढ़ें – लद्दाख में चीन सीमा के पास शहीद हुए आईटीबीपी इंस्पेक्टर विनीता चंद रजवार, पिथौरागढ़ ने अपने वीर सपूत को दी अंतिम विदाई

हालांकि शुक्रवार सुबह 4:45 बजे पवन बुंगला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। परिवार ने कहा कि यदि समय रहते उचित ध्यान दिया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

स्थानीय लोगों ने घटना की जांच और अस्पताल में उपचार से जुड़ी शिकायतों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Saurabh Negi

Share