पिथौरागढ़ में एलागाड के पास बोलेरो खाई में गिरी, एक की मौत एक घायल

पिथौरागढ़ – कल (शुक्रवार) देर शाम बड़ा हादसा हो गया। धारचूला-तवाघाट हाईवे पर एलागाड के पास तवाघाट से धारचूला आ रहा बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन खाई से लुढ़कते हुए काली नदी किनारे पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही एसएसबी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खराब मौसम के बीच देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया।
रेस्क्यू टीम ने घायल ऋत्विक घोष (24) निवासी रेजीनगर, जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल को खाई से निकालकर धारचूला अस्पताल पहुंचाया। घायल ने बताया कि वाहन में उसके साथ जर्मन सिंह भी सवार था। दोनों एचसीसी में काम करते हैं और तवाघाट से धारचूला लौट रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और एसएसबी की टीम ने नदी किनारे तलाशी ली तो जर्मन सिंह मृत अवस्था में मिला। शव को बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।