पिथौरागढ़ में सीएम धामी ने भाजपा मेयर प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के समर्थन में जनता से वोट की अपील की और पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड समग्र विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने पिथौरागढ़ में हवाई सेवा सुदृढ़ करने और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और पेयजल सुविधाओं में सुधार पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि निगमों में भाजपा की सरकार होने से योजनाओं के क्रियान्वयन में तालमेल बेहतर रहेगा और विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे।
उन्होंने भाजपा सरकार की विकास योजनाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य के दूरदराज इलाकों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।