पिथौरागढ़, देहरादून और अल्मोड़ा नगर निगम परिसीमन की अधिसूचना जारी, राज्य में अब 11 नगर निगम

पिथौरागढ़, देहरादून और अल्मोड़ा नगर निगम परिसीमन की अधिसूचना जारी, राज्य में अब 11 नगर निगम

उत्तराखंड शासन ने देहरादून के अलावा नवगठित पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा नगर निगमों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है। देहरादून में वार्डों का परिसीमन दोबारा किया गया, जबकि पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा को पिछले माह ही नगर निगम में उच्चीकृत किया गया था। इस परिसीमन के तहत देहरादून में कुछ वार्डों का भूगोल बदला गया है, जबकि पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के वार्डों का स्वरूप पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद के समान ही रखा गया है।

देहरादून में वार्ड परिसीमन में बदलाव
नगर निगम देहरादून में पहले हुए परिसीमन में विसंगतियों की शिकायतें मिलने के बाद सभी सौ वार्डों में पुनः परिसीमन कराया गया। इसके लिए पहले आपत्तियों का निस्तारण किया गया और फिर शहरी विकास निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा। देहरादून में कुछ वार्डों का भूगोल बदला है। अब इस प्रस्ताव पर अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ बने नगर निगम
कैबिनेट की 13 अगस्त को हुई बैठक में पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा नगर पालिका परिषदों को उनके मूल स्वरूप में नगर निगम में उच्चीकृत करने का निर्णय लिया गया था। दोनों नवगठित नगर निगमों में परिसीमन के बाद 40-40 वार्ड निर्धारित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर निगम का दर्जा देने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर

उत्तराखंड में 11 नगर निगम
अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के नगर निगम बनने के साथ ही उत्तराखंड में नगर निगमों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अन्य नगर निगमों में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर शामिल हैं।

admin

Leave a Reply

Share