उत्तराखंड में पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST समाप्त, दो लाख पॉलिसीधारकों को राहत

उत्तराखंड के लगभग दो लाख Postal Life Insurance (PLI) और Rural Postal Life Insurance (RPLI) पॉलिसीधारकों को अब प्रीमियम पर किसी भी प्रकार का GST नहीं देना होगा। सरकार ने दो महीने पहले ‘सेविंग्स फेस्टिवल’ के तहत दर संशोधन किया था, जिसके बाद यह छूट प्रभावी हो गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, राज्य में PLI के लगभग 59,000 और RPLI के करीब 1.48 लाख पॉलिसीधारक हैं जिन्हें इस निर्णय से सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।
पहले प्रीमियम जमा करते समय 4.5% टैक्स और नवीनीकरण के समय 2.25% GST देना पड़ता था। यह कर बोझ सितंबर से पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। GST हटने के बाद ग्राहकों को प्रीमियम भुगतान या रिन्यूअल के समय कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इससे डाक जीवन बीमा योजनाएं शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए अधिक किफायती हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें – देहरादून में दो बांग्लादेशी महिलाएँ पकड़ी गईं; फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाली एक गिरफ्तार
अधिकारियों का कहना है कि टैक्स हटने से योजनाओं में भरोसा बढ़ेगा और अधिक लोग डाक बीमा योजनाओं से जुड़ेंगे। यह बदलाव विशेष रूप से उन परिवारों के लिए राहत है जो सीमित आय में बीमा प्रीमियम जमा करते हैं और पहले अतिरिक्त टैक्स को बोझ की तरह महसूस करते थे।




