प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)2.0: उत्तराखंड के लोगों को मिलेगा अब अधिक अनुदान और तेजी से बनेगा घर का सपना
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत उत्तराखंड में अब तक 34,000 से अधिक आवास बन चुके हैं। अब योजना के दूसरे चरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने अनुबंध कर लिया है, जिससे लाभार्थियों को अधिक आर्थिक सहायता मिलेगी। योजना के अंतर्गत, शहरी क्षेत्र के आवासहीन परिवारों को 3 लाख से 18 लाख रुपए तक की वार्षिक आय के आधार पर चार घटकों के तहत सब्सिडी और अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण में 64,391 आवास स्वीकृत हुए, जिनमें से 12,222 लाभार्थी आधारित निर्माण घटक में पूरे हो चुके हैं। इस श्रेणी में प्रति आवास 1.50 लाख रुपये केंद्रांश और 50,000 रुपये राज्यांश उपलब्ध कराया गया। किफायती आवास श्रेणी में अब तक 1,894 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 15,960 आवासों की स्वीकृति प्राप्त है। ऋण आधारित निर्माण घटक में 19,919 आवास पूरे किए गए हैं, जिसमें ब्याज सब्सिडी भी दी गई।
इसे भी पढ़ें – नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार, पुलिस ने मारा छापा; 57 युवक-युवतियां हिरासत में
अब मिलेगी अधिक सहायता:
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत केंद्र सरकार ने प्रति आवास केंद्रांश को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये कर दिया है। शहरी विकास सचिव नितेश झा के अनुसार, इस वृद्धि से लाभार्थियों को अधिक सहायता मिलेगी और योजना के तहत आवास निर्माण की गति तेज होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह लाखों आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध करा रही है, और इसमें राज्य सरकार की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।