ई-केवाइसी न होने से अटकी उत्तराखंड के हजारों किसानों की 19वीं किस्त

ई-केवाइसी न होने से अटकी उत्तराखंड के हजारों किसानों की 19वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी गई है, लेकिन उत्तराखंड में कुमाऊं के हजारों किसानों को अभी तक इस योजना की राशि नहीं मिल पाई है। इसका कारण ई-केवाइसी (KYC) की अनदेखी है, जिससे करीब 4993 किसानों की किस्त अटक गई है।

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे बीज, उपकरण और अन्य आवश्यक जरूरतें पूरी कर सकें। कुमाऊं में कुल 3,95,698 किसान इस योजना के लाभार्थी हैं, जिनमें से 3,90,696 किसानों की ई-केवाइसी पूरी हो चुकी है। हालांकि, शेष किसानों की केवाइसी नहीं होने के कारण उनके बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर नहीं हो सकी है।

सरकार ने 2019 में इस योजना की शुरुआत की थी, लेकिन आयकर रिटर्न भरने वाले बड़े किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। इस समस्या को रोकने और जरूरतमंद किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने ई-केवाइसी को अनिवार्य कर दिया। कृषि विभाग की टीमें लगातार किसानों को ई-केवाइसी कराने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें – पूर्व सैनिकों के लिए खुश-खबरी, एम्स ऋषिकेश में मिलेगा कैशलेस इलाज

कृषि विभाग का कहना है कि शेष किसानों की केवाइसी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे भी जल्द से जल्द इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Saurabh Negi

Share