स्वस्थ भारत की दिशा में पीएम मोदी की पहल को मिला व्यापक समर्थन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मोटापे से बचाव और तेल की खपत कम करने की अपील की है। 28 जनवरी को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और रोजाना तेल की मात्रा 10% तक घटाना जरूरी है। उनकी इस अपील को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), खेल जगत और चिकित्सा विशेषज्ञों का समर्थन मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में बढ़ते मोटापे के कारण डायबिटीज और हृदय रोगों का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। अक्षय कुमार ने इस पहल का समर्थन करते हुए फिटनेस को जीवनशैली का अहम हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
WHO साउथ-ईस्ट एशिया ने भी इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए संतुलित आहार और नियमित व्यायाम को अनिवार्य बताया। पी. डी. हिंदुजा हॉस्पिटल के सीईओ गौतम खन्ना ने इसे सही समय पर उठाया गया कदम करार दिया। महाजन इमेजिंग एंड लैब्स के फाउंडर हर्ष महाजन और उजाला सिग्नस हेल्थकेयर सर्विसेज के डायरेक्टर शुचिन बजाज ने इसे स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया।
इंडियन डेंटल एसोसिएशन, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और एंडोक्राइन सोसायटी ऑफ दिल्ली सहित कई प्रमुख चिकित्सा संस्थानों ने इस पहल का समर्थन किया है। खेल जगत से भी इस अपील को सराहना मिली है। बॉक्सर विजेंदर सिंह, फिटनेस कोच मिकी मेहता और बॉक्सर गौरव बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री की इस पहल की प्रशंसा की।