प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’: संविधान और लोकतंत्र की महिमा पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’: संविधान और लोकतंत्र की महिमा पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। वर्ष 2025 की पहली ‘मन की बात’ में उन्होंने गणतंत्र दिवस, संविधान, और लोकतंत्र के महत्व पर विचार साझा किए।

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को आयोजित किया गया, क्योंकि अगले सप्ताह गणतंत्र दिवस है। उन्होंने इस अवसर पर देशवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि यह गणतंत्र दिवस विशेष है क्योंकि यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है।

उन्होंने संविधान सभा के महान योगदानकर्ताओं, विशेष रूप से बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। संविधान सभा में हुई चर्चाओं को उन्होंने भारत की महान धरोहर बताया। बाबासाहब आंबेडकर के एक प्रेरणादायक अंश को साझा करते हुए उन्होंने परस्पर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने 1951-52 के पहले चुनावों का उल्लेख करते हुए कहा कि तब भारत के लोकतंत्र पर संदेह किया गया था, लेकिन देश ने सभी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया। उन्होंने भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए सभी नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की अपील की।

admin

Share