राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर उत्तराखंड को योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर उत्तराखंड को योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए 28 जनवरी को उत्तराखंड आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम देहरादून में उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय और चंपावत के लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री केंद्र सरकार के सहयोग से चल रहे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, केदारनाथ-बदरीनाथ पुनर्निर्माण कार्य, और देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में काम को तेज किया गया है, जहां 10-12 बैठकें हो चुकी हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों से हो। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों और पीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

admin

Share