प्रधानमंत्री ने देहरादून में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा, 1200 करोड़ की सहायता की घोषणा

देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (गुरुवार) को उत्तराखंड का दौरा कर हालिया बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। देहरादून में समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने राज्य के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही आपदा में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दीर्घकालिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, स्कूलों की मरम्मत, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार और पशुपालन सहायता जैसी योजनाएं शामिल होंगी। केंद्र सरकार ने अंतर-मंत्रालयी टीमों को नुकसान का आकलन करने के लिए पहले ही राज्य भेज दिया है।
प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आपदा मित्र स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर हर संभव सहायता देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण में पूरा सहयोग करेगी।