एक बार फिर केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी

एक बार फिर केदारनाथ आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर केदारनाथ धाम के दौरे पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के 19 व 20 अक्टूबर को दो दिवसीय केदारनाथ धाम के दौरे की चर्चाएं सोशल मीडिया में तेजी से चल रही हैं। हालांकि, इसकी अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। केदारनाथधाम के प्रति तो उनकी अगाध आस्था है। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों पर भी वह स्वयं नजर रखे हुए हैं और समय समय पर इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी करते हैं। एक दौर में नमो ने केदारनाथ के नजदीक ही गरुड़चट्टी में साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह तीन बार बार केदारनाथ आ चुके हैं। पिछली बार लोकसभा चुनाव की आपाधापी से निपटने के बाद वह केदारनाथ धाम में एक रात ध्यान गुफा में साधना में बैठे थे। उनके इस दौरे के बाद यह ध्यान गुफा काफी प्रसिद्ध हो गई है और बड़ी संख्या में यात्री यहां ध्यान लगाने आते हैं। अगर मोदी इस बार केदारनाथधाम आते हैं तो यह प्रधानमंत्री के रूप में उनका वहां का चौथा दौरा होगा। प्रधानमंत्री के संभावित दौरा फिलहाल सोशल मीडिया में ही चल रहा है

उधर, रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन और बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने फिलहाल प्रधानमंत्री के दौरे की किसी अधिकारिक सूचना से इनकार किया है।

बदरी केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया से ही प्रधानमंत्री के दौरे की खबरें मिल रही हैं। यदि वह आते हैं तो मंदिर समिति की तैयारियां पूरी हैं। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे का कोई अधिकारिक कार्यक्रम अभी जिला प्रशासन को नहीं मिला है।

admin

Leave a Reply

Share