PM आवास देखने की मांग पर संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठे

PM आवास देखने की मांग पर संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठे

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी गर्माहट बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। मंगलवार को दोनों नेता पीएम आवास देखने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर बैठ गए।

संजय सिंह ने 2700 करोड़ रुपये में बने प्रधानमंत्री आवास को “राजमहल” कहते हुए भाजपा से जनता को इसे दिखाने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि इस आलीशान आवास में क्या-क्या सुविधाएं हैं।

आप नेताओं को मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास दोनों जगह जाने से पुलिस ने रोका। मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग और सुरक्षा तैनात की गई, जिसके चलते दोनों नेताओं को धरने पर बैठना पड़ा। बाद में, पीएम आवास की ओर जाते समय भी पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे तीखी बहस हुई।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की पुलिस उन्हें रोक रही है ताकि जनता प्रधानमंत्री का आवास न देख सके। वहीं, संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आवास में महंगी गाड़ियां, सूट, झूमर और अन्य विलासिता की चीजें हैं, जिन्हें छिपाने की कोशिश की जा रही है।

admin

Share