पीएमजीएसवाई में लापरवाही पर मुख्य अभियंता एस.एन. सिंह को हटाया गया, कई अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) कुमाऊं क्षेत्र में कार्यों में लापरवाही और अनुपस्थित रहने के चलते मुख्य अभियंता एस.एन. सिंह को उनके मूल विभाग सिंचाई विभाग वापस भेज दिया गया है। यह कार्रवाई ग्राम्य विकास सचिव के निर्देश पर की गई, जिसके तहत यूआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु खुराना ने आदेश जारी किए।
अब अधीक्षण अभियंता, पीएमजीएसवाई वृत्त ज्योलीकोट अपने नियमित कार्यों के साथ कुमाऊं क्षेत्र के मुख्य अभियंता का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
एस.एन. सिंह पर कार्यों की गुणवत्ता सुधारने में विफल रहने, पर्यवेक्षण में कमी, अधीनस्थों पर नियंत्रण के अभाव और मुआवजा वितरण में धीमी प्रगति जैसे गंभीर आरोप हैं। कुमाऊं क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बन रही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
विशेष रूप से दन्या-आरा-सल्पड़ मोटर मार्ग को लेकर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार, प्रभारी अधिशासी अभियंता ज्ञानेश चंद्र उपाध्याय और सहायक अभियंता के.एन. सती को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी प्रकार