उत्तराखंड: नई सड़कों की स्वीकृति के लिए पीएमजीएसवाई में मंत्री का अनुरोध

उत्तराखंड: नई सड़कों की स्वीकृति के लिए पीएमजीएसवाई में मंत्री का अनुरोध

उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत राज्य में नई सड़कों की स्वीकृति का अनुरोध किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में नए गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए डीपीआर को मंजूरी देने की अपील की।

कैबिनेट मंत्री ने पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण के तहत 600 किमी ग्रामीण सड़कों और 10 पुलों के उच्चीकरण का आग्रह भी किया। मंत्री जोशी ने हाल ही में 2,288 किमी ग्रामीण सड़कों की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों, सामरिक महत्ता और सीमित संसाधनों को देखते हुए चौथे चरण की स्वीकृतियों को महत्वपूर्ण बताया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया।

admin

Share