परिवहन विभाग ने वाहनों पर मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्टीकर चस्पा किए

परिवहन विभाग ने वाहनों पर मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्टीकर चस्पा किए

सहारनपुर। महानगर में चलने वाले आटो भी मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ गए हैं।परिवहन विभाग की पहल पर रविवार को सैकड़ो आटो पर पोस्टर चिपका मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने चालकों से अपील किया है कि वे आटो में बैठने वाले लोगों को भी समय से मतदान करने के लिए जागरूक करें।

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) लक्ष्मीकांत मिश्रा के नेतृत्व में एआरटीओ (प्रवर्तन) आर.पी. मिश्रा व पीटीओ राकेश मोहन ने टीम के साथ सैकड़ों बस, मैजिक, आटो रिक्शा पर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्टीकर चस्पा किए गए।

परिवहन विभाग की तरफ से महानगर के विभिन्न रूटों गंगोह बस अड्डा, अम्बाला रोड़, दिल्ली रोड़, घण्टाघर सहित आदि स्थानों पर चलने वाले सैकड़ो बस, मैजिक, आटो रिक्शा के आगे और पीछे स्टीकर लगाए गये, चालकों को निर्देशित किया गया है कि वे आटो में बैठने वाले लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विविध अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत परिवहन विभाग की यह पहल एक अहम कड़ी है, परिवहन विभाग ने अभियान के माध्यम से 11 अप्रैल 2019 को सभी जनपद वासियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है।

रिपोर्ट–रमन गुप्ता

admin

Leave a Reply

Share