महाकुंभ 2025: संगम तट पर 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के पहले दिन, पौष पूर्णिमा पर संगम तट पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लगभग 60 लाख श्रद्धालु पहुंचे। महाकुंभ में देश-विदेश से आए श्रद्धालु 45 दिनों तक विचारों, परंपराओं और संस्कृतियों के इस महामिलन का हिस्सा बनेंगे।
उत्तर प्रदेश के एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि मेला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुबह 3 बजे से ही पुलिस बल स्नान घाटों पर तैनात है। सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई है।
महाकुंभ का यह आयोजन न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का भी संगम है। श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति के साथ स्नान के लिए उमड़ रहे हैं।