सेंट जोसेफ एकेडमी में प्री योगा ओलंपियाड के विजेता सम्मानित, खेल मंत्री रेखा आर्या ने क्या कहा?

देहरादून – सेंट जोसेफ एकेडमी में आयोजित सीआईएससीई नेशनल प्री योगा ओलंपियाड 2025 के विजेताओं को रविवार को राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने योग को जीवन संघर्षों से निपटने का मार्ग बताया और प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
रेखा आर्या ने कहा कि योग और अन्य खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मबल और सफलता का रास्ता दिखाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड सरकार ने नेशनल गेम्स में पहली बार योगासन को मुख्य प्रतियोगिता के रूप में शामिल किया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही योग को एशियाड और ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी स्थान मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि आज योग एक वैश्विक पहचान बन चुका है और उत्तराखंड में इससे जुड़े खिलाड़ी बड़ी संख्या में उभर रहे हैं। उन्होंने मौजूद अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि खेल अब एक मजबूत करियर विकल्प बन चुका है।
रेखा आर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है और आज दुनिया के अधिकांश देश 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं।
इस मौके पर उन्होंने विजेताओं को अगली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ब्रदर जोसेफ एम. जोसेफ, ब्रदर जेसी कैरल, अरिजीत बासु, अर्णव कुमार, मिशेल ए. गार्डनर, अनुज कुमार सिंह और डॉ. अरविन्द कुमार कोटनाला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।