देहरादून प्रेमनगर में छात्रों के विवाद के बाद हॉस्टल के बाहर फायरिंग, मचा हड़कंप

देहरादून प्रेमनगर में छात्रों के विवाद के बाद हॉस्टल के बाहर फायरिंग, मचा हड़कंप

देहरादून – प्रेमनगर क्षेत्र में रविवार तड़के गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। नंदा की चौकी के पास छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद बाइक सवार दो युवकों ने गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर दो राउंड हवाई फायर किए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि विवाद उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच हुआ था। जिन छात्रों से हमलावरों का झगड़ा हुआ, वे गंगोत्री बॉयज हॉस्टल में ही रहते हैं। घटना रविवार सुबह करीब तीन बजे की है।

इसे भी पढ़ें – धराली के बाद अब थराली (चमोली) में फटा बादल

पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है। शिकायतकर्ता पक्ष के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है।

Saurabh Negi

Share