उत्तराखंड में आकांक्षी ब्लॉक की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा
उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन आज देहरादून में किया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के निदेशक डॉ. मनु रजोरिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर निदेशक मनु चंद्र पंत और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई और उनकी प्रगति पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. मनु रजोरिया का बयान
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. मनु रजोरिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने के लिए मिशन की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हर स्तर पर सुधार किया जा रहा है। बैठक में कुपोषण, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। साथ ही, राज्य के अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए दिशा-निर्देश
बैठक में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की हैं। डॉ. मनु रजोरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अस्पतालों में सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए विशेष ध्यान दें। साथ ही, स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें – महिला सारथी योजना: सरकार देगी 50% सब्सिडी पर वाहन, देहरादून से होगी शुरुआत
स्वास्थ्य योजनाओं के सफल कार्यान्वयन पर जोर
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल वैन और अन्य साधनों की व्यवस्था की जाएगी।
डॉ. मनु रजोरिया ने कहा कि स्वास्थ्य मिशन की सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यक्षेत्रों में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संकल्पित रहें।