सिमली बेस अस्पताल की मांग पर कर्णप्रयाग की सड़कों पर जनता का आंदोलन

सिमली बेस अस्पताल की मांग पर कर्णप्रयाग की सड़कों पर जनता का आंदोलन

कर्णप्रयाग की सड़कों पर आज जनता का गुस्सा और जागरूकता देखने को मिली जब सैकड़ों लोग सिमली बेस अस्पताल की मांग को लेकर आंदोलन के लिए एकत्र हुए। पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गंभीर कमी को लेकर लंबे समय से चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं, और यह आंदोलन उसी संघर्ष का हिस्सा है जो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किया जा रहा है।

हर साल पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण कई लोगों की जान चली जाती है। सड़क पर रैफर होकर दम तोड़ते मरीजों की संख्या में भी कमी नहीं आ रही है। ऐसी स्थिति में जनता का अस्पताल के लिए आंदोलन करना उनकी जागरूकता और हक की लड़ाई को दर्शाता है। इस आंदोलन ने स्पष्ट कर दिया है कि क्षेत्रीयता से बढ़कर कोई नेता, पार्टी, संगठन, या व्यक्ति विशेष नहीं हो सकता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav News (@gauravnews.in)

इसे भी पढ़ें – इलाज के लिए बेटी को पीठ पर 22 किमी पैदल लाया पिता, 18 दिनों से बंद सड़क से लोग परेशान

सिमली बेस अस्पताल की मांग को लेकर यह आंदोलन सिर्फ एक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए नहीं है, बल्कि यह पहाड़ों में जीवन की बुनियादी सुविधाओं के अधिकार की मांग भी है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सिमली बेस अस्पताल की मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि इस गंभीर मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।

admin

Leave a Reply

Share