देश के पहले गांव माणा में लगेगा पुष्कर कुंभ, 14 मई से होगा आयोजन

बदरीनाथ के निकट स्थित देश के पहले गांव माणा में 14 से 25 मई तक पुष्कर कुंभ का आयोजन होगा। सरस्वती और अलकनंदा के संगम पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए दक्षिण भारत के पांच राज्यों—तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक—से अब तक 1.57 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
पुष्कर कुंभ हर 12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है और इसका दक्षिण भारत में विशेष धार्मिक महत्व है। केशव प्रयाग में स्नान और पूजन के लिए श्रद्धालु माणा गांव पहुंचते हैं, जहां सरस्वती नदी भूमिगत होकर बहती है और अलकनंदा से संगम करती है। आयोजन को लेकर गांव में होमस्टे और होटल मई के लिए पहले से फुल बुक हो चुके हैं।
इस बार आयोजन श्री त्रिदंडी श्रीमन्नारायण रामानुज चिन्ना जीयर विजयवाड़ा की घोषणा के अनुसार किया जा रहा है। ग्रामीण भी इस अवसर पर अपने पैतृक गांव लौटने लगे हैं। ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा ने बताया कि श्रद्धालु भंडारों की एडवांस बुकिंग भी कर रहे हैं। वर्ष 2013 में यह आयोजन केदारनाथ आपदा से एक दिन पहले संपन्न हुआ था।