राधा रतूड़ी बनीं उत्तराखंड की नई मुख्य सूचना आयुक्त

राधा रतूड़ी बनीं उत्तराखंड की नई मुख्य सूचना आयुक्त

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन में राधा रतूड़ी को उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त और कुशलानंद कोठियाल व देवेंद्र कुमार आर्य को राज्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल ने सभी नव नियुक्त अधिकारियों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, विधायक सविता कपूर, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, दिलीप सिंह कुंवर, डीजीपी दीपम सेठ, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

admin

Share