राफेल को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच रस्साकशी जारी, कांग्रेस अध्यक्ष राफेल सौदे को लेकर प्रेसवार्ता को करेंगे संबोधित

राफेल को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच रस्साकशी जारी, कांग्रेस अध्यक्ष राफेल सौदे को लेकर प्रेसवार्ता को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर दोपहर बाद राफेल सौदे को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे। बता दें कि राफेल विमान सौदे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच रस्साकशी जारी है। एक ओर सरकार सौदे के बचाव में तथ्य पेश करती है तो वहीं दूसरी ओर से विपक्ष से राहुल गांधी लगातार इस सौदे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘चोरी’ के आरोप लगाते हैं।

इससे पहले आज सुबह राफेल सौदे से संबंधित सीएजी रिपोर्ट सदन में रखी गई। सदन में रखी गई रिपोर्ट में भी विमान की कीमतों का तो खुलासा नहीं किया गया लेकिन ये जरूर बताया गया कि मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले सस्ते में ये सौदा किया है। साथ ही ये भी बताया गया कि ऐसा करने से सौदे में करीब 17 फीसदी की बचत हुई।

मोदी सरकार द्वारा किए गए राफेल सौदे के प्रावधान मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले कमजोर हैं। फिलहाल, सौदे को लेकर दोनों ओर से वार-पलटवार जारी है। संसद में सीएजी रिपोर्ट रखी जा चुकी है। तो विपक्ष भी लगातार हमलावर है।

 

admin

Leave a Reply

Share