राहुल गांधी के बयानों पर हरदीप पुरी बोले- मानसिक स्थिरता की जांच कराएं

राहुल गांधी के बयानों पर हरदीप पुरी बोले- मानसिक स्थिरता की जांच कराएं

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा आरएसएस, भाजपा और चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणियों के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा नेता हरदीप पुरी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपनी मानसिक स्थिरता की जांच करानी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें “अपरिपक्व नेता” कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश विरोधी ताकतों से प्रेरित हैं और उनके बयान देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाते हैं। भाटिया ने यह भी कहा कि भारत एक जिम्मेदार और विश्वसनीय नेता प्रतिपक्ष का हकदार है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का इतिहास देश को कमजोर करने वाली ताकतों के साथ खड़ा होने का रहा है। नड्डा ने राहुल गांधी की विचारधारा को “सड़ी हुई” बताते हुए कहा कि भारत की जनता इसे अस्वीकार कर चुकी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल गांधी के संविधान संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो नेता संविधान की शपथ लेते हैं, वे अब भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ाई की बात कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपने बयान में भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं के जुड़ने और चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठाए।

admin

Share