रायपुर में विधानसभा-सचिवालय भवन निर्माण योजना विफल, फ्रीज जोन हटाने की तैयारी

रायपुर में विधानसभा-सचिवालय भवन निर्माण योजना विफल, फ्रीज जोन हटाने की तैयारी

रायपुर में प्रस्तावित विधानसभा और सचिवालय भवन निर्माण की योजना सरकारी तंत्र की सुस्ती और व्यावहारिक बाधाओं के कारण विफल हो गई है। दो साल पहले घोषित फ्रीज जोन के बावजूद अब तक क्षेत्र की महायोजना नहीं बन पाई, जिसके चलते शासन ने फ्रीज जोन हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

23 मार्च 2023 को जारी अधिसूचना के तहत रायपुर क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी। इसके लिए पांच महीने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन दो साल बाद भी महायोजना तैयार नहीं हो सकी। अब इस क्षेत्र में विकास गतिविधियों के लिए रास्ता साफ होने की उम्मीद है।

विधानसभा भवन के लिए प्रस्तावित भूमि को लेकर भी पर्यावरण मंत्रालय से वन स्वीकृति नहीं मिल पाई। सूचना भेजने में देरी के कारण सैद्धांतिक स्वीकृति भी निरस्त कर दी गई, जिससे योजना अधर में लटक गई। फ्रीज जोन हटने से स्थानीय निवासियों को राहत मिलने की संभावना है।

admin

Share