रायवाला में तीन दिन की बारिश से जलभराव, ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत

रायवाला क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के साथ लगातार बिजली कड़कने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। सुसवा नदी में उफान आने से प्रतीतनगर की सिंचाई नहरें ओवरफ्लो होकर घरों में पानी घुसने लगा। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने बताया कि बाल्मीकि कॉलोनी और बाजार में जलभराव रोकने के लिए जेसीबी से अस्थायी निकासी व्यवस्था की गई।
रायवाला गांव की आडवाणी कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान हैं। ग्राम प्रधान सागर गिरि ने कहा कि एक पंप लगातार चलाया जा रहा है और प्रशासन से अतिरिक्त पंप की मांग की गई है। वैदिक नगर और मोतीचूर में रेलवे अंडरपास में पानी भरने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
इसे भी पढ़ें – दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए जल्द शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सुविधा
हरिपुरकलां में जर्जर सीवर लाइन बड़ी समस्या बन गई है। ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने बताया कि पानी मेनहोल से सड़कों पर बह रहा है। कई जगह सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है और नई सीवर लाइन के लिए हुई खुदाई के बाद सड़कें दलदल में बदल गई हैं। रविवार दोपहर बारिश थमने पर थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते ही फिर से तेज वर्षा शुरू हो गई।