राजाजी टाइगर रिज़र्व में हाथी सफारी फिर शुरू, ‘राजा’ बना चीला रेंज का सबसे प्रिय हाथी

राजाजी टाइगर रिज़र्व में हाथी सफारी फिर शुरू, ‘राजा’ बना चीला रेंज का सबसे प्रिय हाथी

राजाजी टाइगर रिज़र्व की चीला रेंज में इस नवंबर से हाथी-पीठ जंगल सफारी फिर से शुरू होने जा रही है। इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण 27 वर्षीय हाथी ‘राजा’ होगा, जिसे कभी ‘खूनी हाथी’ के रूप में जाना जाता था।

राजा ने 2019 में हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में तांडव मचाया और तीन लोगों की जान ले ली थी। उस घटना के बाद पूरा शहर उसके नाम से डरने लगा। वन विभाग ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे चीला रेंज में पुनर्वासित किया। समय के साथ उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया और अब राजा शांत, आज्ञाकारी और पर्यटकों के लिए सबसे प्रिय हाथी बन गया है।

चीला रेंज में वर्तमान में सात हाथी हैं—तीन नर, तीन मादा और एक बछड़ा। पर्यटक राधा, रंगीली, राजा, रानी, जॉनी और कमल जैसे हाथियों पर बैठकर जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे।

हाथी बाड़े की प्रभारी कंचन नौटियाल ने बताया, “राजा अब हर कमांड का पालन करता है। कभी हमलावर रहे इस हाथी को अब देखना आनंददायक है। वर्षों की मेहनत के बाद वह शांत और खुशहाल जीवन जी रहा है।”

इसे भी पढ़ें – देहरादून एयरपोर्ट पर विंटर फ्लाइट शेड्यूल लागू, 11 शहरों के लिए 30 उड़ानें

रेंजर बिजेंद्र दत्त तिवारी ने कहा कि जैसे ही पार्क गेट खुलेंगे, हाथी सफारी शुरू कर दी जाएगी। सफारी शुल्क अधिकारियों की मंजूरी के बाद घोषित किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share