राजाजी टाइगर रिजर्व में 15 नवंबर से शुरू होगी जंगल सफारी, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

राजाजी टाइगर रिजर्व में 15 नवंबर से शुरू होगी जंगल सफारी, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में पर्यटक 15 नवंबर से फिर से जंगल सफारी का रोमांच अनुभव कर सकेंगे। सफारी वाहन स्वामियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक पर्यटन व्यवसायी 25 अक्तूबर तक आवेदन पत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की वेबसाइट या कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर तय की गई है।

हर साल की तरह पार्क को 15 नवंबर से 15 जून तक पर्यटकों के लिए खोला जाता है। इस अवधि में हजारों पर्यटक यहां पहुंचकर एशियाई हाथियों, बाघों, तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का आनंद लेते हैं। जंगल सफारी से पार्क प्रशासन को हर वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त होता है।

वर्तमान में पार्क के भीतर सड़कों और गेटों की मरम्मत का कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार, 31 अक्तूबर तक सभी रेंजों में सफारी ट्रैक तैयार कर लिए जाएंगे और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी चार प्रमुख रेंजों — चीला (36 किमी), चिल्लावाली (30 किमी), हरिद्वार रानीपुर (24 किमी) और मोतीचूर (22 किमी) में कराई जाती है। इससे 160 से अधिक सफारी वाहन संचालित होते हैं और 200 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है।

एसीएफ अजय लिंगवाल ने बताया कि “जंगल सफारी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पर्यटक और वाहन स्वामी निर्धारित समय सीमा में आवेदन करें ताकि संचालन में कोई बाधा न आए।”

Saurabh Negi

Share