राजपुर रोड पर कार सवार पर जानलेवा हमला, तीन गोलियां दागीं

राजपुर रोड पर कार सवार पर जानलेवा हमला, तीन गोलियां दागीं

देहरादून – राजधानी देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर बीती 21 सितंबर की रात एक कार सवार युवक पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने चलती कार पर तीन गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि कार चालक को गोली नहीं लगी, हालांकि एक गोली उसके चेहरे के बेहद करीब से गुजरी। घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये है घटना

मुजफ्फरनगर निवासी अमान चौधरी अपने दोस्त के सिनौला स्थित फ्लैट से लौटकर मालसी की ओर जा रहे थे। रात करीब 2:15 बजे मालसी रोड पर वाटिका सोसाइटी के पास एक सफेद कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। कार से एक युवक उतरा और सीधे फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली अमान के चेहरे के पास से निकल गई और उनकी कार का शीशा तोड़ते हुए बाहर निकल गई।

जान बचाने के लिए अमान ने कार की रफ्तार तेज की। इस दौरान हमलावरों ने पीछे से दो और गोलियां चलाईं, जो कार में जा लगीं। किसी तरह अमान वहां से बचकर निकलने में सफल रहे और अपने भाई आशीष को घटना की जानकारी दी।

पुलिस जांच में जुटी

अमान चौधरी ने राजपुर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के अनुसार, शिकायत के आधार पर बुधवार रात को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सुरागों के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें – स्क्रीनशॉट बॉबी पंवार को भेजने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को किया निलंबित

कानून व्यवस्था पर सवाल

राजपुर रोड पर हुई इस फायरिंग से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। एक सप्ताह के भीतर शहर में दूसरी बार सरेआम गोलीबारी की घटना ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए जांच तेज कर दी है।

Saurabh Negi

Share