क्या रक्षाबंधन पर उत्तराखंड की महिलाओं को बस यात्रा मुफ्त? जानें क्या है उस आदेश में

रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तराखंड की महिलाओं को राज्य के भीतर रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। सचिव (परिवहन) बृजेश संत की संस्तुति के बाद परिवहन निगम प्रबंधन ने गुरुवार को सभी डिपो को इसके आदेश जारी कर दिए। आदेश के अनुसार, यह सुविधा 8 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन पूरे प्रदेश में लागू होगी।
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, महिलाएं उत्तराखंड की सीमा के भीतर साधारण बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यदि बस का मार्ग उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरता है, तो भी पूरी यात्रा के किराये में सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश-हरिद्वार में एफडीए की छापेमारी, 6 औषधि विक्रेताओं पर कार्रवाई
कंडक्टर इस दौरान ई-टिकट मशीन से “महिला मुफ्त यात्रा टिकट” या लगेज बुक से मैन्युअल टिकट जारी करेंगे। टिकट में गंतव्य और शून्य राशि अंकित होगी तथा उसकी प्रविष्टि मार्गपत्र में दर्ज की जाएगी। सरकार परिवहन निगम को होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति स्वयं वहन करेगी।