राम मंदिर में पुजारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू, 25 दिसंबर से हुई शुरुआत

रामलला के पुजारी अब पीतांबरी पहनकर पूजा-अर्चना करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। इसके तहत पुजारियों को पीली चौबंदी, सफेद धोती, और सिर पर पीली पगड़ी धारण करनी होगी। यह व्यवस्था 25 दिसंबर से लागू की गई है। ट्रस्ट ने सभी पुजारियों को दो-दो सेट ड्रेस भी प्रदान की है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास सहित कुल 14 पुजारी इस ड्रेस कोड का पालन करेंगे। इन पुजारियों को दो समूहों में बांटकर पूजा-अर्चना की जिम्मेदारी दी गई है। सात पुजारी सुबह की पाली और सात पुजारी दोपहर से शाम तक की पाली में राममंदिर, कुबेर टीला स्थित शिवालय, और हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे।
ड्रेस कोड के अलावा, पुजारियों के मल्टीमीडिया फोन के उपयोग पर पहले से ही रोक लगी हुई है। ट्रस्ट के इस कदम का उद्देश्य पुजारियों की पहचान सुनिश्चित करना और पूजा-अर्चना की प्रक्रिया में एकरूपता लाना है।
यह भी पढ़ें; https://gauravnews.in/38th-national-games-uttarakhand-torch-relay/