रुद्रपुर की रामा पैनल्स पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों की कर चोरी की आशंका

रुद्रपुर की रामा पैनल्स पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों की कर चोरी की आशंका

रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम दो गाड़ियों में पहुंची और कंपनी के दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी, जो करीब तीन घंटे से जारी है। माना जा रहा है कि यह मामला करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है।

रामा पैनल्स कंपनी लकड़ी की प्लाई निर्माण का कारोबार करती है और सेक्टर नौ के प्लॉट आठ में स्थित है। छापेमारी के दौरान कंपनी के गेट पर सख्त पहरा लगाया गया, जिससे किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, अब तक कंपनी प्रबंधन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Saurabh Negi

Share