प्रियंका गांधी पर विवादित बयान के बाद रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

प्रियंका गांधी पर विवादित बयान के बाद रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी

भाजपा के कालकाजी विधानसभा सीट के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया और इससे किसी को ठेस पहुंची हो तो वह खेद प्रकट करते हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के संदर्भ में सड़क निर्माण को लेकर एक बयान दिया था, जिसे महिला विरोधी और असंवेदनशील बताया गया। कांग्रेस नेताओं पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की। पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की मानसिकता का परिचायक बताया, जबकि सुप्रिया श्रीनेत ने इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक मानसिकता करार दिया।

बिधूड़ी ने इस पर सफाई देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया और राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा हेमा मालिनी के संदर्भ में दिए गए पुराने बयान का हवाला देकर कहा कि कांग्रेस को पहले उनसे माफी मंगवानी चाहिए। इसके अलावा, बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पिछले बयानों की भी आलोचना की।

admin

Share