केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनने की दी बधाई, भाजपा पर तंज

केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनने की दी बधाई, भाजपा पर तंज

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने रमेश बिधूड़ी को भाजपा का संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताते हुए उन्हें बधाई दी।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपनी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रमेश बिधूड़ी के नाम पर सहमति जताई है और जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। उन्होंने बिधूड़ी से सवाल करते हुए पूछा कि बतौर सांसद उन्होंने दिल्लीवासियों के लिए पिछले 10 वर्षों में क्या कार्य किए हैं और उनका दिल्ली के लिए क्या विजन है।

केजरीवाल ने सुझाव दिया कि जब रमेश बिधूड़ी का नाम औपचारिक रूप से घोषित किया जाए, तब भाजपा और आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस होनी चाहिए।

admin

Share