नैनीताल एडीएम ने किया रामनगर–काशीपुर मार्ग का निरीक्षण, गड्ढों की मरम्मत शुरू

आज नैनीताल के अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने रामनगर–काशीपुर मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग में जगह–जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही थीं। इस पर उन्होंने मौके से ही राष्ट्रीय राजमार्ग खंड हल्द्वानी–रुद्रपुर के अधिशासी अभियंता से वार्ता की और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने तुरंत पेचवर्क और मार्ग सुधार का काम शुरू कर दिया। एडीएम ने यह भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि सड़क मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कार्य की निगरानी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में की जा रही है ताकि सुधार कार्य समयबद्ध और सही तरीके से पूरा हो सके।