रामनगर के गुलर सिद्ध वन क्षेत्र में बाघ का हमला, युवक की मौत, सिर बरामद

रामनगर के गुलर सिद्ध वन क्षेत्र में बाघ का हमला, युवक की मौत, सिर बरामद

रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के गुलर सिद्ध वन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

तलाशी के दौरान युवक का सिर वन क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। बाकी शरीर की तलाश अभी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक देर रात जंगल में गया था।

मृतक को मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चला रही है। साथ ही आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

Saurabh Negi

Share