रामपुर बॉर्डर पर चेकिंग में यूपी सब-इंस्पेक्टर और बीजेपी नेता के वाहनों पर कार्रवाई

दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाए जाने पर रामपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कड़ी वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक यूपी सब-इंस्पेक्टर की कार से अवैध काला शीशा मिला, जबकि एक बीजेपी नेता की गाड़ी में दो अवैध हूटर लगे पाए गए। मौके पर ही पुलिस ने काला शीशा और हूटर हटवाए। इसके अलावा 30 से अधिक वाहनों पर चालान भी किए गए। यह रामपुर बॉर्डर पुलिस कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यूपी और नेपाल से लगे बॉर्डरों पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले वाहनों की गहन जाँच की जा रही है। मंगलवार देर शाम सीओ प्रशांत कुमार की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से तलवार बरामद होने पर भी कार्रवाई की।
जाँच के दौरान सब-इंस्पेक्टर को रोका गया और तुरंत काला शीशा हटाने के निर्देश दिए गए। माफी मांगने के बाद उन्हें जाने दिया गया। वहीं, बीजेपी नेता की गाड़ी में लगे दो हूटर मौके पर ही पुलिस ने हटवा दिए।
पुलिस ने कहा कि ऐसे उल्लंघन सुरक्षा के साथ-साथ जनहित के लिए खतरा बन सकते हैं, इसलिए सख्त कार्रवाई आवश्यक है। विभाग ने साफ किया कि आगे भी इस तरह की चेकिंग और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।




