रानीखेत: कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर में 603 अग्निवीर सेना में शामिल

रानीखेत: कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर में 603 अग्निवीर सेना में शामिल

रानीखेत के कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर में 603 अग्निवीरों ने 31 हफ्तों के कठोर प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में औपचारिक रूप से प्रवेश किया। कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने परेड की समीक्षा करते हुए युवाओं को अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

कुमाऊँ रेजिमेंट मुख्यालय के ऐतिहासिक सोमनाथ ग्राउंड पर छठे बैच के अग्निवीरों ने शपथ ली। बहादुरगढ़ गेट से मार्च करते हुए उनकी आवाज़ों में देश के प्रति समर्पण साफ दिखा। उनके परिवारों की मौजूदगी ने इस पल को और भावुक बना दिया।

ब्रिगेडियर यादव ने कहा कि देश की वर्दी पहनना साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले युवाओं के लिए गर्व का अवसर है। उन्होंने अग्निवीरों से उम्मीद जताई कि वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और कुमाऊँ रेजिमेंट की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएंगे।

उप कमांडेंट कर्नल प्रभु रामदास भी परेड के दौरान मौजूद रहे। रेजिमेंट के धार्मिक शिक्षकों ने अग्निवीरों को शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने देश की गरिमा की रक्षा के लिए किसी भी त्याग के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया।

इसे भी पढ़ें – टूटी दीवारें, टपकती छतें: पहाड़ के बच्चे ऐसी स्कूलों में भविष्य कैसे बनाएँ?

नए सैनिकों ने कहा कि वे किसी भी मोर्चे पर सेवा देने के लिए तैयार हैं। उनकी अनुशासित परेड और जोशीली शपथ ने मौजूद युवाओं को सेना में शामिल होने की प्रेरणा दी।

Saurabh Negi

Share