रानीखेत में उफनाए गधेरे में बाइक सवार बहा, मौके पर मौत

रानीखेत में उफनाए गधेरे में बाइक सवार बहा, मौके पर मौत

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में सोमवार सुबह भारी वर्षा के कारण बरसाती गधेरे उफान पर आ गए। कुंजगढ़ नदी की सहायक भैंसकुरी गधेरे को पार करते समय बाइक सवार कपिल पंत (35) पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना देवलीखेत के पास हुई।


कपिल, कुड़कोली गांव (ताड़ीखेत ब्लॉक) निवासी था और श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने देवलीखेत गया था। वापसी में तेज प्रवाह ने उसे बहा दिया। मोटरसाइकिल पास में ही फंस गई, लेकिन कपिल का शव बाद में दूर से बरामद हुआ। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।

Saurabh Negi

Share