राष्ट्रपति भवन आशियाना में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पब्लिक पार्क, राष्ट्रपति सचिवालय ने दी स्वीकृति

देहरादून – देहरादून स्थित ‘‘राष्ट्रपति आशियाना एवं उपवन वाटिका’’ को अब आम जनता के लिए एक मल्टीथीम पब्लिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति सचिवालय ने इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है। डीएम ने इस पार्क को लंदन के हाईड पार्क की तर्ज पर विकसित करने का खाका राष्ट्रपति सचिवालय को सौंपा था।
132 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाला यह पार्क हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा। इस पार्क में सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार, सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इससे पहले डीएम सविन बंसल ने होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर, एनजीओ और स्थानीय कम्युनिटी ग्रुप्स के साथ बैठक कर स्थानीय सुझावों को शामिल करने पर भी जोर दिया।
राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए फीडबैक फॉर्म के माध्यम से देहरादून की जनता इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए अपने सुझाव भेज सकती है।
बताया जा रहा है कि माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आगामी 20 जून को इस पार्क की नींव रखेंगी और वर्ष 2026 में इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव द्वारा भी राज्य के उच्च अधिकारियों संग बैठक कर इस परियोजना की रूपरेखा पर चर्चा की गई थी।