राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री ने बांटी 15 करोड़ से अधिक की पुरस्कार राशि

मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। सरकार के अनुसार 38वें राष्ट्रीय खेलों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। कुल 459 खिलाड़ियों और 314 प्रशिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 1.76 करोड़ और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 3.52 करोड़ रुपये की धनराशि पात्र खिलाड़ियों को वितरित की गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय एथलीट मानसी नेगी को खेल विभाग और मौ. अरशद को पुलिस विभाग में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने राज्य में खेल सुविधाओं को और मजबूत बनाने की घोषणा की। परेड ग्राउंड में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और पवेलियन फुटबॉल ग्राउंड में सिंथेटिक फुटबॉल टर्फ लगाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से हर क्षेत्र में मानक स्थापित किए हैं और राज्य सरकार ने खेल सुविधाओं के विकास में उल्लेखनीय कार्य किया है। समारोह में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यस्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा, निदेशक खेल डॉ. आशीष चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।