डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए आरबीआई की नई पहल, नए डोमेन लॉन्च

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए ‘बैंकडॉटइन’ और ‘फिनडॉटइन’ डोमेन शुरू करने की घोषणा की है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि ‘बैंकडॉटइन’ भारतीय बैंकों के लिए विशेष इंटरनेट डोमेन होगा, जबकि ‘फिनडॉटइन’ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए होगा। इस पहल से साइबर सुरक्षा खतरों और फिशिंग गतिविधियों को कम किया जाएगा।
आईडीआरबीटी (इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी) इन डोमेन के लिए विशेष रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करेगा और वास्तविक पंजीकरण अप्रैल 2025 से शुरू होगा। बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा, आरबीआई ने क्रॉस-बॉर्डर ‘कार्ड नॉट प्रेजेंट’ लेनदेन में एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) अनिवार्य कर दिया है, जैसा कि घरेलू डिजिटल भुगतानों में लागू होता है। इस कदम से डिजिटल भुगतान प्रणाली अधिक सुरक्षित होगी और उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा।