ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की नियुक्ति जल्द होगी : रेखा आर्या

ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की नियुक्ति जल्द होगी : रेखा आर्या

देहरादून, 1 मई – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कंडोली (सहसपुर ब्लॉक) में नंदा की चौकी के पास नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 7000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

करीब 12 लाख रुपये की लागत से बने इस भवन के लोकार्पण अवसर पर मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्यकत्रियों को सीयूजी सिम और मोबाइल देकर कार्य प्रणाली को सरल और प्रभावी बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाल विकास योजनाओं को धरातल पर बेहतर ढंग से लागू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस दौरान उन्होंने नंदा गौरा योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की और योजनाओं की प्रभावशीलता को महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक बताया।

कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, उपनिदेशक विक्रम सिंह, जितेन्द्र कुमार, तरुणा चमोला, नीतू फुलारा, परशुराम सकलानी और मुकेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share