राहत भरी खबर, लगातार कम हो रही नए कोरोना मरीजों की संख्या, 97.22 फीसद हुआ रिकवरी रेट

राहत भरी खबर, लगातार कम हो रही नए कोरोना मरीजों की संख्या, 97.22 फीसद हुआ रिकवरी रेट

नई दिल्ली,एक ओर जहां महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर से संघर्ष करने के बाद अब उबरने के संकेत आने लगे हैं वहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स से तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान  37,154 नए मामले मिले हैं और भारत (India) में  अभी  4,50,899 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट में भी सुधार है और यह बढ़कर 97.22 फीसद हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में रविवार तक तक कुल 43,23,17,813 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें से केवल कल कोरोना वायरस के लिए 14,32,343 सैंपल टेस्ट किए गए।

24 घंटों के आंकड़ों में मंत्रालय ने बताया कि 39,649 रिकवरी, 724 लोगों की मौत हो गई है। अब तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,08,74,376 हो गया, कुल रिकवरी के आंकड़े 3,00,14,713 और अब तक हुई मौतों की संख्या 4,08,764 है। वहीं 16 जनवरी से शुरु हुए वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 37,73,52,501 खुराकें दी जा चुकी हैं जिसमें से 12,35,287 खुराकें 24 घंटों में दी गई।

त्रिपुरा में नहीं है डेल्टा प्लस का एक भी मामला

भारत सरकार की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि त्रिपुरा में डेल्टा प्लस का एक भी मामला नहीं है। इसमें बताया गया, ‘त्रिपुरा में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़ने की खबर मिली। अप्रैल और मई 2021 के बीच 152 सैंपल के नतीजे पॉजिटिव आए और इन्हें जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए NIBMG कल्याणी भेजा गया था। इसमें डेल्टा प्लस के मामले नहीं थे। इसमें 3 सैंपल B.1.1.7 से संक्रमित पाए गए वहीं 11 सैंपल B.1.617.1 (कप्पा) और 138 B.1.617.2 (डेल्टा) से संक्रमित थे।’

जानें असम और मणिपुर का हाल

असम (Assam) में 1,579 नए संक्रमित मिले, 2,793 लोग संक्रमण की चपेट से बाहर आए और 16 नई मौतें दर्ज की गई वहीं मणिपुर (Manipur) में 911 नए संक्रमितों की पहचान हुई और 14 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां 570 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। यहां रिकवरी रेट 89.05 फीसद हो गई है।

admin

Leave a Reply

Share