गढ़वाल के धार्मिक स्थलों पर हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट के आदेश

गढ़वाल के धार्मिक स्थलों पर हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट के आदेश

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना के बाद धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने पहल करते हुए क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर हर 15 दिन में सुरक्षा ऑडिट कराने और समय-समय पर मॉकड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश गढ़वाल रेंज के सभी सात जिलों के पुलिस प्रभारियों को सोमवार को दिए गए हैं।

आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के लिए ठोस और प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्थल पर भीड़ के आगमन के समय और संख्या के आधार पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार की जाए। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था के संचालन में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हर धार्मिक स्थल पर एक सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की अनिवार्य तैनाती की जाए।

आईजी ने स्पष्ट किया कि किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाया जाए। पुलिस बल के साथ-साथ इंटेलीजेंस विंग को भी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मॉकड्रिल के बाद जो भी त्रुटियां सामने आएं, उन्हें समयबद्ध ढंग से सुधारा जाए।

इसे भी पढ़ें – रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में गुलदार का कहर, महिला और युवक पर जानलेवा हमला

इसके अलावा, अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से धार्मिक स्थलों पर फायर उपकरणों की स्थापना भी अनिवार्य की गई है। आईजी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि विद्युत लाइन और उपकरणों के सुरक्षित संचालन के लिए वे उत्तरदायी रहेंगे। वहीं, फायर सुरक्षा उपकरणों के संचालन हेतु फायर सर्विस के कर्मचारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।

Saurabh Negi

Share