चमोली के मुन्दोली में गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया, राइडर्स क्लब ने छात्रों और ग्रामीणों को जोड़ा

चमोली के मुन्दोली में गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया, राइडर्स क्लब ने छात्रों और ग्रामीणों को जोड़ा

चमोली जिले के मुन्दोली क्षेत्र में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति और एकता का प्रभावशाली दृश्य देखने को मिला। यह कार्यक्रम मुन्दोली राइडर्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 150 से अधिक छात्र, युवा, महिलाएं और ग्रामीणों ने एक साथ भाग लेकर राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया। पूरे क्षेत्र में तिरंगे की सजावट और देशभक्ति गीतों से माहौल गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत अनुशासित और ऊर्जावान वातावरण में हुई। मुन्दोलीराइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलम सिंह बिष्ट अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा ट्रेल रनर, पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। ध्वजारोहण के बाद सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारों के साथ वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

सभा को संबोधित करते हुए कलम सिंह बिष्ट ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र की असली भावना केवल अधिकारों में नहीं, बल्कि कर्तव्यों के पालन में भी निहित है। उन्होंने बच्चों और युवाओं से शिक्षा, अनुशासन, खेल और सामाजिक सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया और कहा कि देश का भविष्य स्वस्थ, अनुशासित और संस्कारयुक्त युवाओं पर निर्भर करता है।

मुन्दोली राइडर्स क्लब से जुड़े छात्रों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों ने अनुशासित ढंग से भागीदारी की और देशभक्ति के नारे लगाए। उनके प्रदर्शन में नियमित रूप से मिलने वाले प्रशिक्षण की झलक दिखाई दी, जिसमें दौड़, साइकिलिंग, पर्वतारोहण, योग, आत्मरक्षा और मूल्य आधारित शिक्षा शामिल है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की क्षमता और संभावनाएं स्पष्ट रूप से सामने आईं।

स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह के आयोजन बच्चों में देशप्रेम की भावना मजबूत करते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी में रात को महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

कार्यक्रम में वक्ताओं ने 26 जनवरी 1950 को संविधान के अंगीकरण का स्मरण करते हुए उसके मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर भी प्रकाश डाला। आयोजकों ने दोहराया कि मुन्दोली राइडर्स क्लब का उद्देश्य केवल खेल और फिटनेस तक सीमित नहीं है, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास पर केंद्रित है। कार्यक्रम का समापन एकता, अखंडता और राष्ट्र की प्रगति के संकल्प के साथ हुआ।

Saurabh Negi

Share