पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड से पहले एनसीसी कैडेट्स से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प के कलाकारों, झांकी कलाकारों और आदिवासी मेहमानों से मुलाकात की। यह आयोजन प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित निवास पर हुआ, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने इन प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उनकी तैयारियों की सराहना की।
गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू होगी। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कर्तव्य पथ पर विशेष बग्गी में पहुंचकर सलामी लेंगी, जिससे परेड का औपचारिक आरंभ होगा। परेड में सशस्त्र बलों, पैरा मिलिट्री फोर्सेस, सहायक नागरिक बलों, एनसीसी, और एनएसएस के सदस्य शामिल होंगे।
परेड की शुरुआत सांस्कृतिक प्रदर्शन से होगी, जिसमें 300 कलाकार पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर संगीत प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों के दल और 352 सदस्यीय इंडोनेशियाई दल का मार्च पास्ट होगा। इस बार गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इस आयोजन में 5,000 से अधिक कलाकार 45 विभिन्न नृत्य रूपों का प्रदर्शन करेंगे। सांस्कृतिक कलाकार पूरे कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करेंगे ताकि सभी मेहमान समान अनुभव ले सकें। साथ ही, पहली बार भारतीय सशस्त्र बलों की त्रि-सेवा झांकी का प्रदर्शन होगा, जो उनकी एकता और संयुक्त प्रयासों को दर्शाएगा।