अंकिता हत्याकांड में रिसार्ट कर्मी ने अदालत में दी गवाही

बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में एक रिसार्ट कर्मी के बयान दर्ज किए गए। मामले में अगली सुनवाई 17 मई को होगी।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जीतेंद्र रावत ने बताया कि सीजन ट्रायल के तहत गुरुवार को एक रिसार्ट कर्मी विवेक के बयान दर्ज किए। बताया कि गवाही के दौरान विवेक ने पुलिस को दिए गए बयानों को दोहराया। बताया कि 11 सितंबर को मैडम ने उसे बताया कि रात को पुलकित व सौरभ ने उससे गलत हरकत करने की कोशिश की, जिस पर उसने पुलकित को थप्पड़ मारा।

यह भी बताया कि दो सितंबर को भी सौरभ ने उससे गलत हरकत करने की कोशिश की थी। अधिवक्ता जीतेंद्र रावत ने बताया कि गवाह ने पुलकित पर किसी चीफ गेस्ट को एक्ट्रा सर्विस देने के लिए दवाब बनाने की बात भी कही। इधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि पुलिस की ओर से अभी तक मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह प्रस्तुत नहीं किया है। बताया कि गुरुवार को प्रस्तुत गवाह से बचाव पक्ष की ओर से भी सवाल-जवाब किए गए।

admin

Leave a Reply

Share